Saturday 12 May 2018

मातृ दिवस पर निबंध

मातृ दिवस पर निबंध Essay on Mothers Day in Hindi

मातृ दिवस या मां का दिन सबसे खुशी का उत्सव होता है और यह दिन मां और बच्चे के बंधन को और भी अधिक मजबूत करने का एक बड़ा मौका है वैसे तो हमें अपनी माँ को खुश करने के लिए कोई भव्य संकेतों की आवश्यकता नहीं है पर जैसे ही माताओं का दिन आता है। हम निश्चित रूप से हमारी माताओं के प्रति खुशी और कृतज्ञता से भरे हुए हो जाते हैं।
यह वह दिन है जब हम अपनी मां के आभारी होते है जिसने हमें इतना कुछ दिया है और अभी भी हमारे लिये बहुत अच्छा कर रही है। जिसकी बजह से हम अपने आपको हर दिन प्यार से भरा हुआ और संरक्षित महसूस करते हैं उसी माँ को ढेर सारी खुशियाँ और सम्मान देने वाला यह दिन है।

मातृ दिवस पर निबंध ESSAY ON MOTHERS DAY IN HINDI

मातृ दिवस हर साल मई महीने में दूसरे रविवार को मनाया जाता है। इस साल यह 13 मई 2018 को मनाया जायेगा। एक मां बच्चे के लिये सबसे मूल्यवान उपहार है। मां बच्चे के लिये सबकुछ होती है। जिसे भगवान ने हम सभी को दिया है। ऐसा कहा जाता है कि भगवान अपने बच्चे की रक्षा के लिए हर जगह नहीं हो सकते हैं इसलिए उन्होंने सबके लिये एक मां बनाई,  मां भगवान का ही एक स्वरूप है।


मां हमारे लिये एक सुरक्षा के आवरण की तरह होती है, क्योंकि वह हमारे ऊपर आने वाली सभी समस्याओं और कष्टों से पहले ही हमें बचा लेती है। मां कभी भी अपनी समस्याओं के बारे में किसी से भी शिकायत नहीं करती और हमेशा हम सबकी बात भी सुनती है और उसका निवारण भी करती है। मां का दिवस उनके प्रति प्रेम, स्नेह और सम्मान दिखाने के लिए मनाया जाता है।
यह दिन हम सभी बच्चे और हमारी मां के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है। इस दिन हमें अपनी मां को खुश करना चाहिए और उसे कभी उदास महसूस नहीं होने देना चाहिए। हमें अपनी माँ की हर बात का पालन करना चाहिए क्योंकि वह हमेशा अपने बच्चों को जीवन में एक अच्छा इंसान बनाना चाहती है।