Some important gk questions asked in entrance exam
महत्वपूर्ण प्रश्न जो किसी-न-किसी परीक्षा में पूछे जाते हैं:-
1) पंचमढ़ी किस राज्य मे हैं -
मध्य प्रदेश
2) गुजरात मे किस स्थान मे हरप्पा की सभ्यता के अवशेष मिले हैं-
लोथल
लोथल
3) अजंता और एलोरा की गुफाएं किस राज्य मे स्थित हैं -
महाराष्ट्र
4) प्राचीन भारतीय विश्वविद्यालय के अवशेष कहाँ स्थित हैं -
नालंदा
5) मुस्लिम लीग का प्रथम सम्मलेन कहाँ हुआ -
अमृतसर
6) किस मुग़ल सम्राट ने श्रीनगर में स्थित शालीमार बाग बनवाया था -
शाहजहाँ ने
7) औरंगज़ेब ने किस सिख गुरु की हत्या करवाई थी -
गुरु तेग बहादुर
8) विश्व की सबसे बड़ी नदी कौन सी हैं -
अमेज़न
9) किस नदी को चीन की शोक नदी कहा जाता हैं -
हेन-यांग (huen-yang)
10) कौन सी नहर अटलांटिक महासागर को प्रशांत महासागर से जोड़ती हैं -
पनामा नहर
11) किस प्रकार की मिट्टी मे कपास की पैदावार अच्छी होती हैं -
काली मिट्टी
12) मालवा के पठार के उत्तर पश्चिम मे स्थित पर्वत श्रृंखलाओं को क्या कहा जाता हैं -
विंध्य पर्वत श्रृंखला
13) भारतीय नागरिको के मौलिक अधिकार किस भाग में दिए गए हैं -
संविधान के भाग 3 में
14) भारत के कौन से राष्ट्रपति लगातार दो कार्यकाल तक अपने पद पर बने रहे -
डॉ. राजेंद्र प्रसाद
15) "सर्वेन्ट्स ऑफ़ इंडियन सोसाइटी" (Servants of Indian Society) के संस्थापक कौन थे -
गोपाल कृष्णा गोखले
16) भारत में राष्ट्रीय राजमार्ग सबसे पहले किसके शासन काल में बनाये गए -
अशोका
17) खाना पकने की गैस में किन दो गैसों का मिश्रण होता हैं -
ब्यूटेन तथा प्रोपेन (butane and propane)
18) विटामिन ' ए ' (vitamin 'A') की कमी के कारण सामान्यत: शरीर का कौन सा अंग प्रभावित होता हैं -
आँखें
19) अंतराष्ट्रीय कोर्ट का मुख्यालय कहाँ हैं -
हेग में
20) मलेसिया किस चीज़ के उत्पादन में अग्रिम हैं -
रबर
दोस्तों उम्मीद करता हूँ की आपको ये पसंद आया होगा और आपका ज्ञान भी बड़ा होगा | दोस्तों अगर और प्रश्न चाहिए तो निचे कमेंट बॉक्स मैं बता दीजिये गा |
धन्यवाद ,
Labels: gk questions, questions asked in govt. entrance exams, some important general knowledge questions